Important Posts

Advertisement

यहां होनी है 3000 से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने पड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कमीशन ने तीन हजार से ज्यादा शिक्षक पदों के लिए भर्ती का यह नोटिफिकेशन जारी किया है।
कुल 3010 पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, 2017 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड कॉम्पीटिटिव परीक्षा – 2017 के तहत होगी। इस परीक्षा के तहत ही विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये का पे स्केल और 4600 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता- संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री 50 फीसदी (एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 45%) मार्क्स के साथ और B.Ed पास।

आयु सीमा- 21 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इसे आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं।


आवेदन प्रक्रिया 01.12.2017 से शुरू हुई थी और यह 30.12.2017 देर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी। वहीं ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक- https://jssc.nic.in/sites/default/files/Advertisement-pgttce-2017.pdf या फिर www.jssc.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography