Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती 2013 में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी, अब से नियुक्ति देने का मामला जिला परिषद के पास

डूंगरपुर| शिक्षकभर्ती 2013 में काउंसलिंग की प्रक्रिया शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को डाइट में संपन्न कराई। एसडीएम दीपक मेहता, डीईओ प्रारंभिक मणिलाल छगण के मार्गदर्शन में हुआ।
काउंसलिंग में लेवल प्रथम के 49 अभ्यर्थियों में से 1 अनुपस्थित रहा। जिसके कारण 48 अभ्यर्थियों को स्कूलों में पद स्थापन दिया गया।

वहीं लेवल द्वितीय में 17 अभ्यर्थियों के पास मौका था। जिसमें से केवल 9 अभ्यर्थी काउंसलिंग में सम्मिलित हुए। जिसमें अंग्रेजी और संस्कृत के अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वही सामाजिक विज्ञान के 4 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार गणित विज्ञान में 11 अभ्यर्थियों ने से 5 उपस्थित रहे। जिससे कुल 9 अभ्यर्थी को स्कूल आंवटन हो सका।

जिलास्थापना समिति के पास पहुंचा मामला : शिक्षकभर्ती 2013 में लम्बे संघर्ष के बाद नियुक्ति का इंतजार हो रहा है। इस मामले में अभी शिक्षा विभाग के माध्यम से काउंसलिंग से पदस्थापन प्रक्रिया पूरी कर दी गई हैं। अब काउंसलिंग में उपस्थित देने वाले अभ्यर्थियों की फाइल जिला स्थापना समिति के पास पहुंचेगी।

अभ्यर्थीके स्थायीकरण और नियमितीकरण की प्रक्रिया होगी शुरू : वर्ष2015 में नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थी का स्थायीकरण और नियमितीकरण की प्रक्रिया अटकी हुई हैं। प्रक्रिया में अब गति मिल सकती है। बुधवार को काउंसलिंग की प्रक्रिया में 58 अभ्यर्थियों को पदस्थापन आदेश जारी होने के साथ प्रक्रिया शुरू हो सकती है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography