Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती के लिए REET एग्जाम देने वालों के लिए एक और मौका

अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2017 के लिए आवेदन करने वालों को एक और मौका दिया गया है. आवेदन की अंतिम तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है.


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2017 के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाए जाने के बाद अब अभ्यर्थी 4 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं. सात दिसंबर कर विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करा सकते हैं.

इससे पहले आवेदन करने की 27 नवंबर अंतिम तिथी थी. रीट परीक्षा समन्यव्यक और बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अब तक करीब सवा आठ लाख अर्भ्यथियों ने आवेदन कर लिया है. आपको बता दें कि रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन का काम 6 नवंबर से शुरू हो चुका है और यह परीक्षा अगले साल 11 फरवरी को दो स्तरों में ली जाएगी.

इस परीक्षा में पहले स्तर की परीक्षा कक्षा एक से पांच तक के लिए सुबह दस बजे से साढे़ बारह बजे तक और दूसरे स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक की दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी.

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography