Important Posts

Advertisement

शिक्षक संघ सियाराम ने वेतन विसंगतियों पर जताई नाराजगी

सातवेंवेतनमान की विसंगतियों के विरोध में शिक्षकों में चौतरफा विरोध का माहौल है। शिक्षक वेतनमान लागू करने की तिथि और एरियर को लेकर आक्रोश है। इस कड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


जिलाध्यक्ष रामभरोसी समलेटी के नेतृत्व में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों का कहना था कि सातवां वेतनमान केंद्र के अनुरूप 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाए। साथ एरियर भी दिया जाए। इसके अलावा छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने की मांग भी उठाई। इस पर कलेक्टर ने मांगों पर सहानुभूति जताई और सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोहताश शर्मा, जिला मंत्री बाबूलाल छारेड़ा, कोषाध्यक्ष भगवान स्वरूप सारस्वत, जिला प्रवक्ता भूर सिंह मीणा, जिला उपाध्यक्ष रूपचंद मीणा, मुरारीलाल शर्मा, जिला संरक्षक जगदीश पोटर, रामखिलाड़ी मीणा, शिवराम मीणा, रामवीर चौधरी, मनसुख मीणा, मोहन गुर्जर आदि शामिल थे।

केंद्रके समान वेतनमान देने के लिए ज्ञापन आज : दौसा|सातवें वेतनमानकी विसंगतियों को दूर के केंद्र के समान वेतनमान देने के सिलसिले में शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से सभी ब्लॉक में एसडीएम को मुख्यमंत्री मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देंगे। साथ ही सातवें वेतनमान के आदेशों की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उपशाखा दौसा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ज्ञापन दोपहर 1 से 3 बजे के दौरान दिए जाएंगे।

आजसौंपेंगे ज्ञापन : बांदीकुई | राज्यसरकार द्वारा दिए गए सातवें वेतनमान का राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विरोध जताते हुए सरकार से केंद्र के समान एक जनवरी 2016 से वेतनमान लागू कर 21 माह का एरियर नकद भुगतान कराने की मांग की है। इसे लेकर संघ की ओर से 10 नवंबर को एसडीएम के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के प्रवक्ता दिनेश पारीक जिला संरक्षक बाबूलाल धनावड्या ने बताया कि सरकार ने 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें राज्य में एक अक्टूबर 2017 से लागू की है। उन्होंने बताया कि सरकार कर्मचारियों के मध्य पूर्व में हुए समझौते के अंतर्गत राज्य सरकार के कर्मचारियों को केेंद्र के समान तथा एक ही तिथि से वेतन भत्ते दिए जाने चाहिए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography