Important Posts

Advertisement

राजस्थान की सरकारी पत्रिका में सलाह, महिलाएं चक्की पीसेंगी, झाड़ू-पोछा करेंगी तो रहेंगी फिट

जयपुर. अक्सर कहा जाता है कि किसी को फिट व स्वस्थ रहना है तो व्यायाम या योगा आदि करना चाहिए. ऐसा करने से मानसिक और शारिरीक रूप से स्वस्थ रहते हैं. लेकिन महिलाओं को फिट रहना है
तो वो झाड़ू-पोछा और चक्की जैसे काम करें, ऐसा करने से वो फिट और स्वस्थ रहेंगी. बता दें ये तर्क हम नहीं बल्कि राजस्थान के शिक्षा विभाग की एक पत्रिका के द्वारा दिया जा रहा है. राजस्थान के शिक्षा विभाग की ‘शिविरा’ में ‘स्वस्थ रहने के सरल उपाय’ बताते हुए कहा गया है कि महिलाएं चक्की पीसने, झाड़ू-पोछा लगाने, पानी भरने जैसे घरेलू कामों में अच्छा व्यायाम कर सकती हैं. मीडिया में खबर फैलने के बाद इस तर्क की खूब आलोचना की जा रही है.
राजस्थान के शिक्षा विभाग से ये पत्रिका माह में एक बार निकली है. ये पत्रिका मुख्य रूप से महिलाओं एवं स्कूल की शिक्षिकाओं पर आधारित हैं. पत्रिका में महिलाओं, शिक्षा और व्यक्तित्व से जुड़े विषयों पर लेख व आलेख छापे जाते हैं. शिविरा पत्रिका नवंबर सीरीज में स्वस्थ रहने के सरल उपाय प्रकाशित किए गए. इस विषय को कवर करते हुए महिलाओं को फिट और स्वस्थ रहने के के कई उपाय बताए गए हैं. इस पृष्ठ पर महिलाओं को स्वस्थ रहने की सलाह देते हुए तीसरे बिंदु में बताया गया है कि ”दौड़ना, साइकिल चलाना, घुड़सवारी, तैरना या कोई भी खेलकूद, व्यायाम के अच्छे उपाय हैं. स्त्रियां चक्की पीसना, बिलौना बिलोना, रस्सी कूदना, पानी भरना, झाड़ू-पौछा लगाना आदि घर के काम करने से अच्छा व्यायाम कर सकती है.” ”रोज थोड़े समय छोटे बच्चों के साथ खेलना, 10-15 मिनट खुलकर हंसना भी अच्छा व्यायाम होता है. इस लेख के तहत फिट रहने के लिए तरह की 14 सलाह दी गई हैं. इसके बाद से इसकी हर तरफ आलोचना हो रही है.”

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography