Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को नवंबर से नियमित वेतन शृंखला से भुगतान होगा

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष राणीदानसिंह भुट्टो के नेतृत्व में ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी से वार्ता कर विगत छह माह से लंबित वेतन नियमीकरण पर सहमति दी।
जिला मंत्री नटवर व्यास ने बताया कि साल 2013 भर्ती के शिक्षक लेवल प्रथम द्वितीय जिनकी नियुक्ति मार्च 2015 में हुई थी जैसलमेर समिति में इन्हें अभी तक फिक्स वेतन ही दिया जा रहा था। इसके चलते गुरुवार को प्रतिनिधि मंडल में शैतानसिंह पूनमनगर, अनोपसिंह सोनू, नटवर व्यास, कंवरसिंह राठौड़, सुरेंद्रसिंह, श्यामसिंह रावलोत, गणेशसिंह, कार्यालय सहायक महेंद्र पंवार सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में नवंबर 2017 से इन्हें नियमित वेतन शृंखला का वेतन भुगतान करने पर स्वीकृति हुई। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography