Important Posts

Advertisement

शिक्षक अधिवेशन में नहीं पहुंचे मंत्री, पहले भरी हामी फिर किया इनकार

उदयपुर। राजस्थान शिक्षक एंव पंचायती राज शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में किसी भी मंत्री का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय बन गया। हालांकि कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार की तीन मंत्रियों ने अपनी स्वीकृति दी थी।


दरअसल शिक्षक संघ को एक माह पहले पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और उदयपुर के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत की ओर से अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होना था, और तीनों ने ही अपनी तरफ से कार्यक्रम में पहुंचने के लिए स्वीकृति दे दी थी। सब इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि प्रोग्राम शुरु होने से कुछ ही वक्त पहले ऐसा क्या हो गया कि तीनों मंत्रियों ने आने से मना कर दिया।
ऐसे में विद्या प्रचारिणी सभा के ग्राउंड में ​शुरु हुए दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने आए शिक्षकों में असंतोष का महौल बन गया। शिक्षकों का कहना है कि सरकार एक ओर आपसी बात से जहां किसी भी मुद्दे को सुलझाने की बात करती है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार के मंत्री ही कार्यक्रम में आने से इनकार कर देते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
सम्मेलन के शुरु होने के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलंचद गुर्जर ने मीडिया से बातचीत ​करते हुए कहा कि मंत्रियों के कार्यक्रम में नहीं आने से कोई भी शिक्षक निराश नहीं है। बल्कि भगवान एकलिंगनाथ को सम्मेलन का मुख्य अतिथि मानते हुए सम्मेलन का आगाज किया है। यही नहीं संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह संघ शिक्षकों के हितों के लिए बना हुआ है। इसलिए 7वें वेतन आयोग सहित कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ लगातार अपनी आवाज को बुंलद करता रहेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography