Important Posts

Advertisement

सातवें वेतनमान की विसंगतियों के विरोध में प्रतियां जलाई

राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ शाखा टोडारायसिंह ने तहसील अध्यक्ष रामदेव जाट के नेतृत्व में बुधवार को तहसील मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के बाहर सातवें वेतनमान की विसंगतियों के विरोध में प्रतियां जला कर विरोध प्रर्दशन किया है।
इस अवसर पर अब्दुल कलाम, प्रहलाद कुम्हार, शंकर लाल चौधरी, जगदीश लाल टांडी, प्रहलाद लाल वर्मा, गोपाल लाल मीणा, जगदीश लाल कुम्हार, राकेश नामा, बाल कृष्ण शर्मा, पंकज पाटीदार, महेन्द्र जैन, असगर अली, रामकिशन जाट, रामअवतार शर्मा आदि व्याख्याता उपस्थित थे।

शिक्षकोंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निवाई|शिक्षक भर्ती 2013 के शिक्षकों का वेतन नियमितकरण, स्थाईकरण बकाया एरियर का भुगतान करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शिक्षक भर्ती 2013 में कार्यरत शिक्षकों का परिवीक्षाकाल मार्च 2017 मेें ही पूर्ण कर लिया गया है। 2015 में नियुक्त शिक्षकों का नियमितिकरण स्थाईकरण नहीं किया गया। ज्ञापन में शिक्षकों को नियमितिकरण करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में माया चौधरी, केदारमल, सूरेशचन्द यादव, हेमराज जाट, बुद्धराम जाट, कैलाश जाट, गिर्राजप्रसाद, विनोद चौधरी सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।

वेतनविसंगतियों के विरोध में आदेश की प्रतियां जलाई

टोंक|राजस्थानशिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला से जुड़े शिक्षकों ने सातवें वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों के विरोध में प्राध्यापकों ने रेसला टोंक के नेतृत्व में वेतन आयोग की रिपोर्ट की प्रतियां जलाई। इसमें टोंक में जिलाध्यक्ष रामावतार यादव, जिला मंत्री महेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा, धर्मचंद खटीक, विनोद शर्मा, आदि ने रिपोर्ट की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया। इसी प्रकार अन्य ब्लाकों ने भी प्रतियां जलाई गई। जिला मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को दोपहर डेढ बजे सभी व्याख्याता टोंक डाक बंगले पर एकत्रित होंगे। वहां से राज्य कर्मचारियों की संयुक्त महासमिति के नेतृत्व में पांचवी अनुसूची में परिवर्तन, जनवरी 2016 से एरियर का भुगतान एवं व्याख्याता का न्यूनतम वेतन 18750 की मांग के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography