Important Posts

Advertisement

नेशनल एचिवमेंट सर्वे की परीक्षा सोमवार को होगी

नेशनलएचिवमेंट सर्वे के वर्ग तीन से 7-8 के विद्यार्थियों की परीक्षा सोमवार को होनी है। इसको लेकर बोकारो जिला नेस (नेशनल एचिवमेंट सर्वे) टीम के निरीक्षण दल ने विभिन्न विद्यालयों में प्रश्नपत्र सह उत्तरसीट पहुंचाया गया।
साथ ही प्रधानाध्यापक शिक्षकों को परीक्षा लेने की विधि और शिक्षकों को फार्म भरने के तरीके की जानकारी दी गई। इसी क्रम में मवि सुभाषनगर में निरीक्षक मजीद आलम संजय कुमार ने पहुंचकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का उत्तर सीट बोकारो में जमा होगा।

फिर राज्य स्तर पर जांच होगी कि किस विद्यालय के बच्चों का तथा शिक्षकों में कितनी गुणवत्ता है। प्रधानाध्यापक जानकी रविदास ने बताया कि उनके विद्यालय में वर्ग तीन के 30 विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए पिछले एक माह से यहां तैयारी की गई है। यहां के बच्चे बेहतर परिणाम लाएंगे। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography