Important Posts

Advertisement

क्या है असल पेंच, थर्ड ग्रेड भर्ती में क्यों नहीं कॉमर्स

क्या है असल पेंच, थर्ड ग्रेड भर्ती में क्यों नहीं कॉमर्स राज्यसरकार के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती नियमों के तहत...
राज्यसरकार के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती नियमों के तहत लेवल टू के लिए बीएड होना जरूरी है। रीट की मैरिट सूची में स्थान इसकी अगली अनिवार्यता है। साइंस, आर्ट्स विषयों से बीएड करने वाले तो भर्ती के योग्य हैं, लेकिन इससे कॉमर्स स्ट्रीम को आउट कर दिया गया है। विभाग का मानना है कि उच्च प्राथमिक स्तर तक की कक्षाओं के लिए कॉमर्स ग्रेजुएट की आवश्यकता नहीं है। इनकी जरूरत सिर्फ माध्यमिक शिक्षा के लिए ही है। ऐसे में स्नातकोत्तर के साथ ही बीएड डिग्री होने पर ये युवा लेक्चरर बनने के जरूर योग्य हैं। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक प्रदेशभर में करीब एक लाख युवा ऐसे हैं जिन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से बीएड कर रखा है।

^सिर्फ कॉमर्स स्ट्रीम को टारगेट नहीं किया जाना चाहिए। कॉमर्स ग्रेजुएट आठवीं तक के बच्चों को सभी किताबें पढ़ाने के साथ ही मैथ्स को भी बेहतर ढंग से पढ़ा सकता है। सरकार को भर्ती नियमों में बदलाव करना चाहिए अन्यथा इनके रीट में शामिल होने का भी कोई अर्थ नहीं रह जाता। -डॉ.प्रभात शर्मा, डायरेक्टर, नवभारती बीएड कॉलेज जयपुर

^कॉमर्सबीएड धारी के लिए लेवल टू भर्ती में पदों का प्रावधान नहीं है। ऐसे में विभागीय स्तर पर कुछ नहीं किया जा सकता। यह उच्च स्तर का फैसला है। इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का निर्णय भी उच्च स्तर पर ही हो सकता है। -एस.एन.यादव, अनुसंधान अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography