Important Posts

Advertisement

जनपद में 97 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षक चिह्नित, नोटिस जारी

कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग में बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे शिक्षक की नौकरी पाने वाले 97 शिक्षक चिह्नित कर लिए गए हैं। विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे शिक्षकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

आगरा विश्वविद्यालय से 20004-05 में बीएड की फर्जी डिग्री हासिल करने का बड़े मामले का खुलासा हुआ है। फर्जी डिग्री के सहारे जनपद में तैनात हुए शिक्षकों के नाम शामिल होने पर इसकी सीडी तैयार कराकर शिक्षा विभाग को भेजी गई। फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग ने तथ्यों की जांच कराने के लिए टीम का गठन कर दिया। टीम ने मामले की गहनता से जांच की। ऐसे शिक्षकों के अभिलेखों को खंगाला गया और अभिलेख मिलने के बाद उनका सीडी से मिलान कराया गया। उनके प्रमाण पत्रों की सत्यता की भी जांच कराई गई। इसके बाद 77 शिक्षक पूरी तरह से फर्जी मिले और 20 शिक्षक संदिग्ध श्रेणी में हैं। विभाग ने जांच प्रकिया पूरी करने के बाद शिक्षकों को उनके पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहले ऐसे शिक्षकों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद ऐसे शिक्षकों के होश उड़ गए हैं। विभाग ऐसे शिक्षकों की सूची को सार्वजनिक करने से बच रहा है। बीएसए गीता वर्मा ने बताया कि फर्जी साबित शिक्षकों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है। जवाब आने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography