Important Posts

Advertisement

रीट 2018 के लिए आवेदन शुरू 11 फरवरी को होगी परीक्षा

करियर डेस्क। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2018 के लिए 6 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 30 नवंबर है।
राजस्थान राज्य में होने वाली इस परीक्षा के लिए 11 फरवरी 2018 परीक्षा की संभावित तिथि तय की गई है। सम्पूर्ण राज्य में होने वाली इस परीक्षा में लाखों छात्र परीक्षा देंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली इस परीक्षा तीन साल बाद हो रही है।
जिला न्यायाधीश कार्यालय ने निकाली वैकेंसी

परीक्षा केन्द्रो की तैयारी-शिक्षा मंत्री ने देवनानी ने रीट परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर परीक्षा का संचालन करने वाली समितियां बनाने और केन्द्रों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं को हिदायत दी है।

ऐसे करें आवेदन
सरकारी और निजी दोनों शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों के लिए अनिवार्य परीक्षा रीट के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट  rajeduboard.gov.in/reet 2017 पर जाकर पूरे एप्लीकेशन पढक़र आवेदन संबंधी जानकारियां भरें। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन का एक मौका जरूर दिया जाता है। रीट की परीक्षा के लिए वेबसाइट से 1 फरवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।

दो चरणों में होगी परीक्षा-

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) कक्षा 1 से लेकर 5 और 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है। रीट की पहली परीक्षा के लिए शुल्क 550 रुपए है, जबकि दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 750 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, जिसमें पहली परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 तक और दूसरी परीक्षा 2.30 बजे से 5 बजे तक होगी।

प्रबंधन के छात्रों का बिगड़ रहा प्रबंधन स्तर

2 सितंबर 2017 को राजस्थान सरकार ने संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट के 1829 शिक्षकों के लिए आवेदन मांगे थे, जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है उन्हें रीट या आरटेट में पास होना जरूरी है।

महत्वपूर्ण जानकारियां-

पद का नाम - थर्ड ग्रेड शिक्षक
कुल पदों की संख्या -15000 पद

बिजली विभाग ने इंजीनियर, एकाउंटेंट एवं अटेंडेंट पदों पर निकाली वैकेंसी

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 नवंबर 2017
शैक्षिक योग्यता - बीएसटीसी या बीएड उत्तीर्ण

आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography