Important Posts

Advertisement

10 जिला शिक्षा अधिकारी, पीईईओ और बीईईओ को नोटिस जारी, यह है कारण

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) में अनुपस्थित और संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले 10 जिला शिक्षा अधिकारी, पीईईओ और बीईईओ को निदाशालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।


नहीं किए जा रहे विद्यालयों के निरीक्षण
वीसी में पीईईओ के कार्य एवं दायित्व, पीईईओ एवं बीईईओ के बीच प्रशासनिक समन्वय, गैर सरकारी विद्यालयों में आरटीआई,, एनसीआरटी की ओर से निर्धारित कार्य योजना की समीक्षा की गई थी। इस वीसी में सामने आया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तय प्रारूप के अनुसार विद्यालयों के निरीक्षण नहीं किए जा रहे हैं।

नहीं हो रही अनुपालना
जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन पीईईओ की ओर से ग्राम पंचायत के सभी स्कूलों के निरीक्षण के प्राधवान की भी अनुपालना नहीं हो रही है। पीईईओ और डीईओ की एसडीएम के साथ बैठक कर स्कूलों के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर स्कूल परिसर व खेल मैदान में अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

ऑटो चार्जशीट की प्रणाली हो विकसित
निरीक्षण का कार्य निर्धारित प्रारूप के अनुसार नहीं होने के कारणों की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया गया। साथ ही सुझाव दिया गया कि शिक्षा विभाग के पोर्टल में तय निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारी को ऑटो चार्जशीट की प्रणाली विकसित की जाए। वीसी के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आदर्श स्कूल का एक बार, उत्कर्ष स्कूल का दो बार तथा बाकी स्कूलों का एक-एक बार निरीक्षण का कार्य 30 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाए।


आदेशों की होगी पालना
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में वीसी के दौरान अनुपस्थित रहने एवं ठीक से जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों को निदेशालय से कारण बताओ नोटिस जारी हैं। मंत्री के आदेशों की पूरी तरह पालना की जाएगी। मंत्री की ओर से चाहे गए परिणाम दिए जाएंगे।
असलम मेहर, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (प्रां), बीकानेर

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography