Important Posts

Advertisement

राज्य मेरिट से मिलेगी ग्रेड थर्ड टीचर्स को नियुक्तियां

जैसलमेर | प्रारंभिकशिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती-2016 लेवल-दो के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी अब 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की अंतिम तिथि में एक महीने की बढ़ोतरी की है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर निर्धारित थी। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2016 (संशोधित) लेवल- 2 में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर मिलेगी। आवेदन में रीट, आरटेट और स्नातक के अंक भरे जा रहे हैं। वहीं अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए जिलों की प्राथमिकता भी भरनी है। अनेक अभ्यर्थी अधिक संख्या में रिक्त पदों वाले अपने गृह जिले के अलावा दूसरे जिले प्राथमिकता से भर रहे हैं। उन्हें मेरिट से चयन होने पर मांगी गई प्राथमिकता वाला जिला मिलेगा। वहीं कम मेरिट वालों को उनका गृह जिला मिल जाएगा। ऐसे में बाद में शिकायतों का दौर शुरू होगा। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री महेंद्र पांडे ने बताया कि ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों को चाहिए कि जिले का चयन सुविधा और सोच समझकर करें। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography