Important Posts

Advertisement

सेकंड ग्रेड में पदोन्नत शिक्षकों को काउंसलिंग से पदस्थापन

भास्करसंवाददाता | पाली माध्यमिक शिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड पद पर पदोन्नत पाली मंडल के 358 शिक्षकों की रामावि टैगोर नगर में गुरुवार काे सुबह 9 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई।
उपनिदेशक माध्यमिक के तत्वावधान में आयोजित इस काउंसलिंग में पहले दिन हिंदी के 52 अंग्रेजी के 70 शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से स्कूलों का आवंटन किया गया। लगभग सभी पदोन्नत शिक्षकों को आदर्श स्कूलों में पोस्टिंग दी गई। माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक सीसराम ने बताया कि इसमें हिंदी के 53, अंग्रेजी के 77, विज्ञान के 78, संस्कृत के 67, जनरल 70, पीटीआई 12 टीएसपी गणित के 1 शिक्षक को पदोन्नति दी गई है। इनको काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन हिंदी के 7 8 अंग्रेजी में शिक्षक अनुपस्थित रहे। उनको सबसे लास्ट में स्कूलों का आंवटन किया गया।

आजइनकी काउंसलिंग

27अक्टूबर को विज्ञान संस्कृत विषय की काउंसलिंग होगी। वही 28 अक्टूबर को सामान्य, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गणित टीएसपी क्षेत्र की काउंसलिंग कराई जाएगी। इसमें शामिल होने वाले शिक्षकों को 10वीं, स्नातक और बीएड की मूल अंकतालिका के साथ कॉपी भी साथ लानी होगी। संतान संबंधी घोषणा के शपथ पत्र की छाया प्रति, स्वयं की फोटो लगी मूल आईडी छाया प्रति जाति प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।

इनकोंमिली प्राथमिकता

नियमोंके अनुसार कैंसर, किडनी और ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी के रोगी तथा 40 फीसदी से ज्यादा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को चिकित्सकीय प्रमाण पत्र लाने पर प्राथमिकता दिए जाने के आदेश है। विधवा-परित्यक्ता महिला शिक्षकों को पुनर्विवाह नहीं करने का शपथ पत्र मांगा जा रहा है। इन सबको काउंसलिंग में प्राथमिकता दी गई।

^काउंसलिंगके माध्यम से शिक्षकों को पदस्थापन दिया गया है। आज भी विज्ञान संस्कृत विषय के शिक्षकों को पदस्थापन दिया जाएगा। -सीसराम, उपनिदेशक माध्यमिक 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography