Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को मिलेगा बकाया एरियर, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

आमेट| मंत्रीमंडलीय उपसमिति के साथ राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय)की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सचिवालय में हुई। शिक्षक संघ राष्ट्रीय आमेट के सभाध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि बैठक में
वेतन विसंगतियों के निराकरण के क्रम में वार्ता के दौरान 2012 में नियुक्त शिक्षकों का बकाया एरियर और स्थायीकरण, भुगतान के लिए बजट 15 दिन में आवंटित करने के निर्देश दिए। 2015 में नियुक्त और शिक्षकों का वेतन नियमितीकरण तथा स्थायीकरण 15 नवंबर तक करवाने के निर्देश जारी करने, वरिष्ठ अध्यापक को 16290, व्याख्याता को 18750 यथावत रखने, 2007 से 2009 में नियुक्त अध्यापक का मूल वेतन 12900 मानकर वेतन निर्धारित करने, कृषि व्याख्याता को नियमित करने, प्रयोगशाला सहायक से शिक्षक बनने वालों को पदोन्नत होने पर शिक्षकों के समान लाभ देने, केंद्र के समान सभी परिलाभ सभी संवर्गों के शिक्षकों को देने पर भी चर्चा की।

वेतन विसंगतियों को सामंत कमेटी को भेजने पर सहमति बनी। वार्ता में प्रदेश के पंचायत राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, कार्मिक, वित्त, शिक्षा, पंचायत राज सहित सभी उच्च स्तरीय अधिकारी, प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, प्रदेशमंत्री रवि आचार्य, संगठन मंत्री महावीर प्रसाद सिंह बैठक में थे। सरकार ने संघ की प्रमुख मांगों को मानने पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट के सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, अध्यक्ष सोहनलाल पारीक, मोहनलाल जाट, राजेंद्र सिंह चूंडावत, मुकेश आमेटा, राजेन्द्रसिंह पारड़ी, सद्दीक मोहम्मद, रघुवीरसिंह चूंडावत, अशोक खटीक आदि ने हर्ष जताया।  

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography