Important Posts

Advertisement

काउंसलिंग में अंतिम दिन 69 शिक्षकों ने चुनी मनपसंद जगह, 10 को उनकी जगह ही रखा

डाइटमें पदोन्नत शिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार को संपन्न हुई। अब तक 771 को माध्यमिक 198 शिक्षकों काे काउंसलिंग से प्रारंभिक शिक्षा में पदस्थापन किया गया है। चूरू, झुंझुनूं सीकर जिले के इन शिक्षकों ने काउंसलिंग में भाग लेकर मनपंसद विकल्प का चयन किया।
इसके बाद इनका पदस्थापन कर दिया।

उपनिदेशक मा. महंेद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को सामान्य शिक्षा के 60, विशेष शिक्षा 02, संस्कृत के 05 वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा के 02 शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। सहायक निदेशक ओम फगेड़िया ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा में गणित विषय 67 को प्रारंभिक में 10 शिक्षकों को यथावत रखा गया। इसी तरह अंग्रेजी विषय में माध्यमिक में 11 प्रारंभिक में 04 शिक्षकों को यथावत रखा गया।

चार दिवसीय काउंसलिंग में कुल 969 शिक्षकों का सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, सामान्य, विशेष शिक्षा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के पद पर पदस्थापन किया गया है। काउंसलिंग की खास बात ये रही कि पूरी प्रक्रिया प्रोजेक्टर के जरिये डिसप्ले की गई। एलसीडी से दिखाया गया। चयनित अभ्यर्थी को उसके चयनित स्कूल की सूचना मोबाइल पर एसएमएस से मिली। शिक्षकों में पहली बार मोबाइल पर मैसेज सुविधा को लेकर उत्साह देखा गया। हर किसी ने काउंसलिंग प्रक्रिया को अच्छा बताया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography