Important Posts

Advertisement

40 हजार शिक्षकों को नहीं मिला एरियर, बोनस भी अटका

बीकानेर | थर्डग्रेड शिक्षक भर्ती-2012 में नियुक्त राज्य के 40 हजार शिक्षकों को स्थायीकरण के बाद भी एरियर और बोनस का भुगतान नहीं हुआ है। इन शिक्षकों का प्रोबेशन काल वर्ष 2014 में पूरा हो गया था लेकिन 2014 से 2016 तक इन्हें फिक्स वेतन पर ही काम करना पड़ा।
मार्च, 2016 के बाद इनका वेतन नियमितीकरण किया गया। अब प्रति शिक्षक सवा दो लाख से ढाई लाख का एरियर बकाया है। शुक्रवार को शिक्षक संघ शेखावत और राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के वित्तीय सलाहकार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों का बकाया चल रहा एरियर और दीपावली का बोनस तुरंत दिलाने की मांग की है। शेखावत संघ के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित और भगत सिंह के किशोर पुरोहित ने कहा कि यदि समय रहते शिक्षकों को एरियर का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। उधर, संगठन स्तर पर इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography