Important Posts

Advertisement

अब होगी 35 हजार शिक्षकों की भर्ती, रहिए तैयार

गर्वनमेंट टीचर बनने की चाह रखने वाले हजारों बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के पदों में एक साथ 10 हजार से ज्यादा पदों में बढ़ोतरी की हैं।

राज्य सरकार के प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक रीट के जरिए तृतीय श्रेणी के 35 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पहले इन पदों की संख्या 25 हजार थी और इसे बढ़ाकर अब 35 हजार कर दी गई है। जैसलमेर दौरे पर आए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों को बताया कि जैसलमेर में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सरकार प्रयासरत हैं।

इससे पहले शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कुछ समय पहले कहा था कि प्राईमरी सेटअप में 15 हजार व सैकण्डरी सेटअप में साढे नौ हजार शिक्षकों की काउंसलिंग की जाकर अगले माह तक उन्हें पदस्थापन दिया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography