Important Posts

Advertisement

सामाजिक विज्ञान संस्कृत के 290 अध्यापकों का पदस्थापन

भरतपुर | शुक्रवारको मा. आदित्येंद्र राउमावि में हो रही सेकंड ग्रेड शिक्षकों की काउंसलिंग में 178 शिक्षक शामिल हुए। जबकि 290 शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए।
उपनिदेशक माशि किशनलाल देवतवाल ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के 160 में से 79 शिक्षक उपस्थित हुए। 160 के ही पदस्थापन आदेश जारी किए गए। संस्कृत के 132 शिक्षकों को बुलाया गया। लेकिन 99 ही काउंसलिंग में शामिल हुए। 130 के पदस्थापन आदेश जारी किए गए। जबकि दो शिक्षक पूर्व में पदोन्नत हो चुके थे। उनके नाम सूची से हटा दिए गए। शनिवार को प्रस्तावित काउंसलिंग में गणित के 79, सामान्य के 69, विशेष शिक्षक अंग्रेजी का एक उर्दू के आठ शिक्षकों को बुलाया गया है। काउंसलिंग का यह अंतिम दिन रहेगा। इधर, सेकंड ग्रेड शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी होने के बाद स्कूलों में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की कमी भी होगी। क्योंकि फिलहाल बीएड के प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप के लिए सरकारी स्कूलों में लगा दिया गया है। सेकंड ग्रेड शिक्षकों के पदस्थापन वाले स्कूलों में कार्यग्रहण करने के बाद उनकी कमी काफी हद तक बीएड के प्रशिक्षणार्थियों के कारण पूरी हो जाएगी। लेकिन इंटर्नशिप पूरी होने के बाद एक बार फिर से स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण हंगामा शुरू हो जाएगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography