Important Posts

Advertisement

शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं तो 1 नवंबर से धरना

बरदालामें राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उपशाखा नादौती के पदाधिकारियों की बैठक संघ प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल मीना की अध्यक्ष (प्रा.शि.) में हुई। इसमें शिक्षकों की समस्या एवं उनके निस्तारण को लेकर चर्चा की गई।


वर्ष 2012 में नियुक्त शिक्षकों का स्थाईकरण तथा एरियर का भुगतान वर्ष 2015 में नियुक्त शिक्षकों का स्थाईकरण नहीं किये जाने की समस्या को शिक्षकों ने उठाया। जिला मंत्री लज्जाराम गुर्जर ने बताया कि उक्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया तो राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारी करौली कलेक्टर कार्यालय में 1 नवम्बर से धरना देंगे।

संगठनकी एकता पर जोर

बैठकमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष लज्जाराम मीना, जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीना, जिला मंत्री लज्जाराम गुर्जर, प्रदेश अनुशासन समिति सदस्य शिवचरण, प्रदेश व्याख्याता सदस्य पूरणमल जाटव ने बैठक को संबोधित कर संगठन की मजबूती पर जोर दिया। बैठक के प्रारंभ में प्रदेश पदाधिकारियों का नादौती उपशाखा के अध्यक्ष प्रहलाद मीना पदाधिकारियों ने स्वागत किया। शिक्षक संघ के राजेश गौड़, भूरसिंह, विजेंद्र, रमेश, विश्राम, दाताराम, हरकेश आदि उपस्थित थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography