Important Posts

Advertisement

शेखावाटी के 1001 शिक्षकों को दिवाली पर पदोन्नति का तोहफा

चूरू | शेखावाटीके तीन जिलों के 1001 शिक्षकों को दीपावली पर पदोन्नति का तोहफा मिला है। चूरू, झुंझुनूं सीकर जिले के थर्ड से ग्रेड सेकंड में पदोन्नत हुए शिक्षकों का अब काउंसलिंग के बाद पदस्थापन किया जाएगा। पदस्थापन के लिए काउंसलिंग 25 से 28 अक्टूबर को होगी।
पहले इसकी तिथि 23 से 26 अक्टूबर घोषित की गई थी। काउंसलिंग शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान डाइट में होगी। माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक महेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर काे सामाजिक विज्ञान, 26 को अंग्रेजी विज्ञान, 27 को हिंदी गणित, 28 सामान्य, संस्कृत, विशेष शिक्षा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक की काउंसलिंग होगी। 1001 पदों में से अंग्रेजी-187 पदों की, गणित-153, हिंदी-180, सामाजिक विज्ञान-213, विज्ञान-180, संस्कृत-04, सामान्य-77, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक 05 की काउंसलिंग होगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography