Important Posts

Advertisement

सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- सत्ता में बैठे लोग देश की भावना से कर रहे हैं खिलवाड़

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक रत्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आज जिस मुकाम पर पहुंचे है तो इसमें हमारे गुरुओं का योगदान रहा है। हम गुरुओं के इस एहसान को कभी चुका नहीं सकते हैं।


कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि शिक्षक की भूमिका किसी भी देश के निर्माण में सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि शिक्षक सकारात्मक सोच का बच्चों में संचार कर शिक्षक देश के अनुशासित नागरिकों को तैयार करते हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जैसी परिस्थितियां हैं उसमें शिक्षकों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है।


बीजेपी की नीतियों पर हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार और अपराध बेलगाम है और जनता को राहत देने के स्थान पर सत्ता मेें बैठे लोग भारत की वास्तविक समावेशी विचारधारा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सबसे युवा देश है, इसलिए आवश्यक है कि शिक्षक अपने कर्तव्य को ओर जिम्मेदारी के साथ पूरा कर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों सम्मान करने से हम सबका गौरव बढ़ता है।



उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों का योगदान सबसे अहम होता है, क्योंकि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं। साथ ही कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शिक्षक प्रकोष्ठ ने गत समय में पूरे प्रदेशभर के शिक्षकों को जोड़कर पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान सचिन पायलट ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले 120 शिक्षकों को भी सम्मानित किया। समारोह को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र चोधरी चौधरी, महासचिव गिरिराज गर्ग, सुशील शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक श्बाबूलाल जैन ने भी सम्बोधित किया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography