Important Posts

Advertisement

शिक्षक विरोधी फैसले ले रहे रही है वर्तमान सरकार, नहीं करेंगे सहन

राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा नोखा पांचू की संयुक्त बैठक बाहेती स्कूल नोखा में उपशाखा पांचू अध्यक्ष मोहनलाल भादू की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में मंडल संयुक्त मंत्री ओम प्रकाश भादू ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सरकार आए दिन शिक्षक और शिक्षा विरोधी आदेश निकाल रही है। इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने बीएड करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप के लिए दूसरे ब्लॉक में लगाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे बीएड बेरोजगार युवाओं पर अनावश्यक आर्थिक भार पड़ेगा। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों को निजी क्षेत्र को देने का भी विरोध किया। पिछले तीन वर्षों से सरकारी विद्यालयों की शैक्षिक एवं भौतिक स्थिति बेहतर हुई है तथा नामांकन में वृद्धि तथा परीक्षा परिणाम भी श्रेष्ठ रहा है। ऐसे में विद्यालयों को पीपीपी मोड पर देने का सरकार का निर्णय शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षक एवं जनता के विरोध में है। इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए।

जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने पर सरकार द्वारा की जा रही देरी पर रोष व्यक्त किया। उपशाखा नोखा अध्यक्ष हनुमानराम कड़वासरा ने शिक्षकों के बकाया प्रकरणों तथा 2012 में नियुक्त शिक्षकों को अब तक एरियर का भुगतान नहीं होने, बकाया एसीपी, एसीपी एरियर, पोषाहार की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर राेष जताया गया। बैठक में भागीरथ चौधरी, भंवरलाल पारीक, मनोहरलाल, अलसीराम, दानाराम भादू, चतराराम, चम्पालाल सारण आदि उपस्थित थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography