Important Posts

Advertisement

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती : तो फिर मांगी क्यों थी परिवेदनाएं ?

श्रीकरणपुर.
ग्राम पंचायत सहायक भर्ती के लिए जिला परिषद की ओर से दो दिन पहले जारी सूची में विद्यार्थी मित्रों को वरीयता नहीं देने पर शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने रोष जताया है।
इस संबंध में उन्होंने विद्यार्थी मित्रों को साथ लेकर गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला परिषद के सीईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय के लिपिक बीरबलराम गर्ग सौंपा। इससे पहले उन्होंने नगरपालिका में बैठक कर शुक्रवार को श्रीगंगानगर में जिला कलक्ट्रेट पर प्रस्तावित प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय भी लिया। शिकायतकर्ताओं से हुआ मजाक!
नगरपालिका में हुई बैठक में मुख्य वक्ता प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवतारसिंह चहल ने कहा कि 29 अगस्त को 47 अभ्यर्थियों की जारी सूची में भ्रष्टाचार व अनियमितता हुई है। उन्होंने कहा कि 28 मई को जारी चयन सूची को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने विरोध जताया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर ऐसे अभ्यार्थियों से परिवेदनाएं मांगी गई थी। लेकिन इनका निस्तारण किए बिना ही नई सूची जारी करनी थी तो फिर परिवेदनाएं क्यों ली गई? उन्होंने बताया कि चयन सूची के अनुसार क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में पीईईओ व सरपंच के परिजन का ही चयन किया गया है।
हालांकि वहां साक्षात्कार देने गए विद्यार्थी मित्र विनोद सेठी, रविंद्रसिंह संधू व अन्य कई अभ्यर्थियों ने इस संबंध में सीईओ व जिला कलक्टर को पूर्व में ही शिकायत कर दी थी। इसके बावजूद उक्त चयन होने पर शिकायतकर्ता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
राज्य सरकार के निर्देश हुए हवा
शिक्षक संघ शेखावत के पूर्व जिलाध्यक्ष बलदेव सैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इसमें विद्यार्थी मित्रों को अनुभव के आधार पर वरीयता दी जानी थी। लेकिन इसमें ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तरीय चयन समिति की ओर से निजीे स्कूल का अनुभव पूर्व में अस्वीकार किया गया था लेकिन नई सूची में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में ऐसा कहीं नहीं हुआ। अन्य वक्ताओं ने भर्ती की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति देने की मांग की।

बैठक में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तिरलोचन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष बिहारीलाल मुटनेजा, तहसील अध्यक्ष छोटू राम, उपाध्यक्ष बलदेव चोपड़ा, शिक्षक संघ शेखावत के पूर्व तहसील अध्यक्ष राकेश त्यागी, विद्यार्थी मित्र संघ अध्यक्ष तरसेम सिंह, महेश कुमार, दीपक बतरा, अमनदीप कौर, विनोद सेठी, नरेन्द्र शर्मा, रविन्द्र अश्वनी, शिवविकास गर्ग, पदमपुर से गुरचरण सिंह तथा केसरीसिंहपुर से रितेश कौर व रिम्पी आदि शामिल हुए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography