Important Posts

Advertisement

वेतन वृद्धि स्थगन आदेश के विरोध में एकजुट हुए शिक्षक, काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

नारौली डांग| कस्बेके आदर्श उमावि के प्राध्यापकों मंत्रालयिक कार्मिकों ने शनिवार को राज्य सरकार की ओर से वेतन कटौती आदेशों के विरोध में कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताकर शिक्षण कार्य करवाया गया।
प्राध्यापक हरिकेश मीना ने बताया कि वित विभाग राजस्थान सरकार के वेतन कटौती आदेशों के विरोध में समस्त प्राध्यापकों मंत्रालिक कार्मिकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए प्राध्यापकों को हेडमास्टरों के समकक्ष मानते हुए ग्रेड पे 5400 दिया जाने के साथ आरपीएससी से चयनित पदोन्नत प्राध्यापकों के समान वेतन देने,सातवे वेतनमान का लाभ देने की मांग की है।

मासलपुर|राज्यसरकार की ओर से ग्रेड पे और वेतन कटौती करने के साथ वेतन वृद्धि पर रोक लगाने से आक्रोशित प्रध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ छात्रों को काली पट्टी बांधकर ही शिक्षण कार्य कराया। रेसला के करौली ब्लाॅक महामंत्री हेमराज मीना ने बताया कि प्रध्यापकों के ग्रेड पे और वेतन में कटौती की जा रही है। इससे प्रध्यापकों में रोष व्याप्त है।

सपोटरा|राजस्थानशिक्षासेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के ब्लॉक अध्यक्ष लखनलाल मीणा के नेतृत्व में शनिवार को राज्य सरकार के वेतन कटौती के आदेशों के विरोध में राउमावि में काली पट्‌टी बांध कर शिक्षण कराया गया।

गुढ़ाचंद्रजी|राज्यसरकारद्वारा वरिष्ठ अध्यापकों के वेतन वृद्धि स्थगन आदेश के विरोध में शनिवार को अध्यापकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया और संशोधन के नाम पर दिए गए आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के प्रदेश प्रमुख संगठन मंत्री भजनलाल माली ने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम 2008 की अनुसूची में संशोधन के नाम पर जुलाई 2017 में 1750 से रुपए एवं 4800 ग्रेड पे के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि नहीं लगाने का तानाशाही आदेश दिया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography