Important Posts

Advertisement

वरिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग, सीएम के नाम ज्ञापन भेजा

नोहर| वरिष्ठशिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) ब्लॉक नोहर ने एसडीएम के माध्यम सीएम को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में बताया गया है कि वित्त विभाग ने भटनागर कमेटी की रिपोर्ट लागू करते समय वरिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगति छोड़ दी। इससे वरिष्ठ शिक्षकों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है। वेतन विसंगति के कारण वरिष्ठ शिक्षकों का मूल वेतन 14430 ही रहा गया है जबकि नियमानुसार यह 16290 होना चाहिए था। इस वेतन विसंगति की मांग को लेकर 4 बड़े आंदोलन भी हो चुके है। गत 27 फरवरी को लगभग एक हजार वरिष्ठ शिक्षकों ने विधानसभा का घेराव कर सरकार को चेताया था। उस दिन सरकार ने 15 दिवस में वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन 6 माह बीत के बाद भी वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया। रेस्टा के नोहर ब्लॉक के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मांग को लेकर राज्य के समस्त ब्लॉक जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र वेतन विसंगति दूर करने की मांग कि है। यदि शीघ्र मांग का समाधान नहीं किया गया तो दोबारा आंदोलन करना पड़ेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography