Important Posts

Advertisement

डीईओ को 3 स्कूलों में 17 शिक्षक नहीं मिले, कई स्कूलों में सवा नौ बजे बाद आए गुरुजी

भास्करन्यूज|झालावाड़ डीईओ माध्यमिक सुरेंद्र सिंह गौड़ ने मंगलवार को विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुबह 8.30 बजे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल डोंडा में निरीक्षण किया तो वहां 17 में से 07 शिक्षक ही मौजूद थे। विद्यार्थी प्रांगण में घूम रहे थे जबकि प्रार्थना सभी भी नहीं हुई थी।
डीईओ के निरीक्षण में यहां व्याख्याता भगवान दास शर्मा, यतींद्र शर्मा, दीपक सिंह रोतेला, यशवंत पारीक, रामनिवास रावल, वरिष्ठ अध्यापिका तृप्ता शर्मा, यूडीसी इंद्रेश शर्मा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रहलाद सिंह राठौर, शिक्षक लालचंद कुम्हार अनुपस्थित थे। इसी तरह सुबह सवा नौ बजे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल झूमकी में 20 में से 16 शिक्षक ही उपस्थित थे। यहां पर व्याख्याता नीरज रावल,अशोक कुमार शर्मा मौजूद नहीं थे।शेष दो कार्मिक अवकाश पर थे। इसी तरह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल सालरी में भी औचक निरीक्षण किया गया। इसमें 15 में से 11 ही मौजूद रहे। शेष चार कार्मिक अवकाश पर पाए गए। इन तीनों स्कूलों के संस्था प्रधानों को अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन काटने का आदेश दिया गया। इन्हें नोटिस देकर अनुपस्थिति का कारण भी पूछने के लिए पाबंद किया गया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography