Important Posts

Advertisement

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद तबादलों से हट सकता है बैन

जयपुर.कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य में तबादलों से बैन खुल सकता है। इसको लेकर भाजपा विधायकों और मंत्रियों की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। बैन खुलने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में हजारों की संख्या में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के स्थानांतरण किए जा सकेंगे। खास तौर पर उन जिलों में भी बैन खोलने की तैयारी चल रही है, जिन जिलों में लंबे समय से रोक लगी हुई है।

पिछले साल सरकार की ओर से तबादलों से रोक हटाई गई थी, लेकिन स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग में कई कारणों से स्थानांतरण नहीं हो पाया था। ऐसे में बैन खुलने के बाद इनका तबादला संभव हो सकेगा। बैन खुलने के पहले से ही मंत्रियों और विधायकों के पास हजारों की संख्या में डिजायर पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि मई और जून में ही बैन खोलकर तबादले कर दिए जाएंगे, जिससे जुलाई से क्षेत्र में कर्मचारी नए स्थान पर जाकर अपना कार्य शुरू कर सकें।

24 को प्रस्तावित है कलेक्टर कॉन्फ्रेंस
प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से 24 मई से कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस प्रस्तावित है। राज्य भर के कलेक्टर, एसपी एवं विभागों से सूचनाएं मंगाई जा रही है। विभाग की ओर से परिपत्र भेजा जा चुका है। कॉन्फ्रेंस चार दिन चलेगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography