Important Posts

Advertisement

हाईकोर्ट के आदेश के बाद 76 ग्रेड थर्ड शिक्षकों को नियुक्ति

भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर पंचायतीराजविभाग के तत्वावधान में 2012 में निकली ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के बचे हुए अभ्यर्थियों को न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को काउंसलिंग करके नियुक्ति दी गई। डीईओ एलीमेंट्री की निगरानी में यह काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कराई गई।
टीईटी परीक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले 96 अभ्यर्थियों की मंगलवार को काउंसलिंग करके उन्हें पोस्टिंग दी जानी थी, लेकिन 20 से ज्यादा अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। काउंसलिंग में मौजूद रहने वाले अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया, उसके बाद उन्होंने जिले के स्कूलों में खाली पदों पर काउंसलिंग करके मनचाही जगह चुनी।

कोर्ट के निर्णय पर हुई काउंसलिंग

पंचायती राज विभाग ने 2012 में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। इसमें टीईटी और आरपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था, लेकिन विभाग ने आरपीएससी में कम नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने से इनकार कर दिया था। जबकि इनके टीईटी में 60 फीसदी से ज्यादा नंबर थे। इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली थी, फिर न्यायालय ने आदेश दिए कि टीईटी में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वालों को भी इसमें शामिल किया जाए। अध्यापकों के रिक्त पद भरने से नए सत्र में स्कूलों को काफी फायदा होगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography