Important Posts

Advertisement

जिला परिषद ने 487 शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश जारी किए

धौलपुर| जिलापरिषद की स्थापना समिति की बैठक में अनुमोदन होने के बाद बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शाहिद मोहम्मद खान एवं सहायक कार्यालय अधीक्षक विनोद सोलंकी ने जिले के 487 पात्र शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश जारी किए हैं।
कई सालों के इंतजार के बाद स्थायीकरण आदेश पाकर शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा चेहरे खिल उठे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक की ओर से जारी आदेशों में पंचायत समिति बसेड़ी के 112, बाड़ी के 109 शिक्षकों के, राजाखेड़ा के 105 तथा धौलपुर सैंपऊ ब्लॉक के 161 शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश जारी किए गए। जिन शिक्षक शिक्षिकाओं के परिवीक्षा काल अवधि में सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत नहीं हुए उनके तथा संशोधित परीक्षा परिणाम में बाहर हुए शिक्षकों के फिलहाल स्थायीकरण आदेश नहीं किए गए। बता दें कि जिला परिषद सीधी भर्ती 2012 में नियुक्त शिक्षकों का सितंबर 2014 में दो वर्ष की संतोषजनक परिवीक्षा काल पूर्ण कर लिया था। स्थायीकरण की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अगुवाई में कई बार मंत्रियों एवं विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया था।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography