Important Posts

Advertisement

RPSC Alert: 26 अप्रेल से है 6468 शिक्षकों की भर्ती परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2016 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम की मानें तो आरपीएससी के 6468 पदों के लिए परीक्षा 26 अप्रेल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का जो कार्यक्रम तय किया गया है, उसके मुताबिक परीक्षा दो चरणों में होगी।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में 26 से लेकर 28 अप्रेल और दूसरे चरण में एक से तीन मई तक परीक्षा होगी। परीक्षा जिला मुख्यालयों पर होगी। जल्द ही वेबसाइट पर परमिशन लेटर जारी किए जाएंगे। आरपीएससी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 26 अप्रेल को सुबह 10 बजे से जीके का पेपर होगा। 27 अप्रेल को सुबह 9 से 11.30 बजे तक हिंदी और दोपहर 3 से 5.30 बजे तक संस्कृत का पेपर होगा। 28 अप्रेल को सुबह 9 से 11.30 बजे तक गणित और दोपहर 3 से 5.30 बजे तक उर्दू का प्रश्न पत्र होगा।

दूसरे चरण में एक मई को सुबह 10 से 12 बजे तक जीके का पेपर होगा। दो मई को सुबह 9 से 11.30 बजे तक सामान्य विज्ञान और दोपहर 3 से 5.30 बजे तक विज्ञान का प्रश्न पत्र होगा। तीन मई को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक अंग्रेजी का पेपर होगा। इसी दिन दोपहर 3 से 5.30 बजे तक पंजाबी का पेपर होगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography