Important Posts

Advertisement

Good News : राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि

जयपुर, 13 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि 1 जनवरी, 2017 से लागू होगी। इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 132 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। इस वृद्धि के बाद अब यह बढ़कर 136 प्रतिशत हो गया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा। जनवरी से मार्च माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी तथा 1 अपे्रल, 2017 से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान दिया जायेगा। एक जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा।
इस वृद्धि से राज्य सरकार पर चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography