Important Posts

Advertisement

२०१२ के स्थाईकरण से शेष रहे अध्यापको का शीध्र

२०१२ के स्थाईकरण से शेष रहे अध्यापको का शीध्र स्थाईकरण करें।
उदयपुर - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक उदयपुर द्वारा सन २०१२ के अध्यापको की स्थाईकरण सूची जारी की गई जिसमें बहुत से अध्यापको का स्थाईकरण नही हुआ है।
जिलाध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक उदयपुर से मांग की है कि अतिशीध्र शेष रहे शिक्षको का भी स्थाईकरण किया जाकर इनके एरियर का भुगतान करावें यदि अध्यापको के विरूद्ध कोई विभागीय जांच चल रही हो तो भी शीध्रता पूर्वक निपटाकर उन्हे राहत पहुंचावें।
सत्र २०१३ से २०१५ तक के परिविक्षा काल पूर्ण कर चुके शिक्षकों का भी स्थाईकरण करने की मांग की है इस अवसर पर विनोद शर्मा, विजय प्रकाश, विपिन, जगदीश, दिलशेर मोहम्मद, आनन्द त्रिवेद्वी, दिनेश शर्मा, ज्ञानप्रकाश, हिरालाल, महेन्द्र मीणा, लक्ष्मीलाल रेगर आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography