Important Posts

Advertisement

दूसरे की जगह दे रहा था शिक्षक भर्ती परीक्षा, पकड़ा गया

जालोर . जिले में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा की प्रतियोगी परीक्षा में आहोर कस्बे के एक परीक्षा केन्द्र पर बुधवार को फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया।

गौरतलब है कि  राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा की प्रतियोगी परीक्षा के लिए पहला प्रश्न पत्र था। जिले के आहोर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान वीक्षक को हस्ताक्षर  में गड़बड़ी व परीक्षार्थी संदिग्ध लगने पर उन्होंने केन्द्राधीक्षक को अवगत करवाया। केन्द्राधीक्षक जालमसिंह ने तुरंत टीम गठित कर पूरी जांच की तो यह परीक्षार्थी फर्जी निकला। इस पर पुलिस को बुलाकर फर्जी परीक्षार्थी जालोर के चितलवाना क्षेत्र के मालवाड़ा निवासी सुनीलकुमार पुत्र बाबूलाल विश्नोई को पुलिस को सुपुर्द किया। सुनीलकुमार जालोर के सेवड़ी गांव के जैसाराम पुत्र चुनाराम की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने इस बारे में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography