Important Posts

Advertisement

केन्द्रीय वित्त मंत्री, संसदीय सचिव से लेकर कलेक्टर और आरएएस अफसरों की गाड़ियों से उतरी लाल और नीली बत्तियां

केन्द्र सरकार आदेश के बाद केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर के पहले शख्स हैं, जिन्होंने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतरी। उनके बाद संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ सहित जनप्रतिनिधि और अफसरों ने भी अपनी गाड़ियों से लाल और नीली बत्तियां उतार कर जिला पूल गैराज में जमा करा दीं।
जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, आईजी, एसपी, जिला परिषद सीईओ, जिला प्रमुख, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सहित जिले में तैनात अन्य आईएएस अफसर और उच्च रैंक के अधिकारियों की गाड़ियों से सुबह लाल बत्ती उतर गई। ये अधिकारी लाल बत्ती के बिना ही अपने दफ्तर पहुंचे। इसी प्रकार जिले में तैनात करीब 28 आरएएस अफसरों और पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी गाड़ियों से नीली बत्ती उतार दी। जो अफसर छुट्टी पर थे उन्होंने अपने वाहन चालक को फोन करके नीली बत्ती हटवाई। नोखा एसडीएम कन्हैयालाल सोनगरा की सरकारी गाड़ी पर दोपहर तक नीली बत्ती नहीं हटी थी। मीडिया कर्मियों को ऑफिस में देख तुरंत ड्राइवर ने नीली बत्ती उतार दी। कोलायत तहसीलदार हनुमान सिंह देवल छुट्टी पर चल रहे हैं। ड्राइवर ने गाड़ी से नीली बत्ती देवल का फोन आने के बाद ही हटाई। लाल और नीली बत्तियां हटने से ये अधिकारी अब सामान्य लोगों की तरह गाड़ी में चलेंगे। एडीएम प्रशासन यशवंत भाखर ने बताया कि लाल और नीली बत्तियां जिला पूल के गैराज में जमा हो चुकी हैं। कुछ बाकी हैं, जो कल तक जमा हो जाएंगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography