सायला| सरकारने राज्य में उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसीपल के रिक्त पद भरने की तैयारी कर रही है। इस क्रम में विभाग ने राज्य में कार्यरत प्रधानाध्यापकों की सूची जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी को इनकी 2009 से 2016 तक एसीआर, प्रधानाध्यापक संस्थापन एवं संतान संबंधी घोषणा पत्र 1 अप्रेल तक मंडल में अधिकारी को भिजवाने के लिए पाबंद किया है।