Important Posts

Advertisement

शिक्षा मंत्री से स्कूलों का समय बदलने की मांग

नागौर | पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पदाधिकारियों ने सोमवार को शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के नाम ज्ञापन प्रेषित कर विद्यालय समय बदलने की मांग की। मंच के जिला महामंत्री चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि प्रदेश में दिन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
राज्य के लाखों विद्यार्थियों काे अध्ययन के लिए 1 से 3 कि मी पैदल चलकर विद्यालय जाना पड़ता है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए विद्यालय समय अप्रेल से सितंंबर तक सुबह 7.30 बजे से 12.30 दोपहर तक करने की मांग की गई। शहर के नागरिकों ने भी शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विद्यालय समय बदलने की मांग की। शहरवासियों ने कहा कि गर्मी बढ़ने से लू चलने एवं पानी की कमी से विद्यार्थियों हालत खराब होती जा रही है। इस मौके पर नाजिम, मनीष, सुरेंद्र, पदमाराम, विशाल, अशफाक, देवराज, इंसाफ अली, मेहराब हुसैन, अरिहंत जैन, जाकिर अंसारी, मोहम्मद रमजान, वाजिद हुसैन मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography