Important Posts

Advertisement

शिक्षक नेताओं ने अधिकारी को घेरकर कहा-स्थाई करो-बकाया वेतन दिलाओ

शिक्षकोंकी विभिन्न मांगों और समस्याओं के समाधान को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने बीईईओ बूंदी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण उपशाखा के शिक्षक नेताओं ने जो बिंदु रखे उनमें वर्ष 2012 से 2015 में नियुक्त शिक्षकों काे जल्द स्थाई करने, वर्ष 2012 के शिक्षकों का बकाया वेतन वृद्धि एरियर का जल्द भुगतान करने, 15 अध्यापकों का दो माह का वेतन भुगतान करने, पीजी हेड तथा एसएसए शिक्षकों की एसआई कटौती ऑनलाइन करने के संदर्भ में उचित कार्रवाई करने, शिक्षकों के टीए, मेडिकल बिलों का जल्द भुगतान करने आदि शामिल थे। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण उपशाखा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मंत्री रामराज बराला, श्रीनाथ पांचाल, राकेश शर्मा, वैभव शर्मा, विष्णु गौतम, राजेश कच्छावा, महावीर सोनी, घनश्याम बोयत, अरविंद गोस्वामी, हनुमानप्रसाद उपाध्याय, किरनलाल, भगवान सहाय, लखन, पुष्पेंद्र सोनी, अनुपम ठाकुर, सौरभ शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, लक्ष्मीनारायण सैनी, अंजू मीणा, पार्वती मीणा सहित अन्य शिक्षक शामिल थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography