Important Posts

Advertisement

राजस्थान- विधायक ने मंच पर बुलाकर बच्चों से पूछे सवाल, तो सकपका गए शिक्षक

कोटा- गवर्नमेंट स्कूलों में बच्चों को किस तरह एजुकेशन और सामान्य ज्ञान की शिक्षा दी जाती है। इसकी बानगी शनिवार को विधायक भवानी सिंह राजावत ने शहर के गोविंद नगर स्थित रामावि में सभागार और कक्षा-कक्षों के उद्घाटन समारोह में मंच में बताई।

विधायक राजावत ने यहां उद्घाटन के बाद नवीं कक्षा के छात्र अनिल को मंच पर बुलाया और पूछा कि भामाशाह कौन थे? इसका जवाब छात्र नहीं दे पाया। इसके बाद उन्होंने पूछा महाराणा प्रताप कौन थे? हल्दी घाटी कहां है? क्यों प्रसिद्ध है? पन्ना धाय कौन थी? पृथ्वीराज चौहान, एपीजे अब्दुल कलाम कौन थे? इन सभी सवालों के जवाब छात्र नहीं दे पाए तो मौजूद शिक्षक सकपका गए।
यहां पढ़ाई की स्थिति को देखते हुए राजावत ने शिक्षकों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आप विद्यार्थियों को क्या पढ़ाते हो? न तो उनको गौरवशाली इतिहास की जानकारी है, न वर्तमान की जानकारी है। आप इन्हें रटवाकर तनख्वाह लेकर घर चले जाते हो। ये ठीक नहीं है। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने तय कर लिया कि पाठ्यक्रम में अकबर महान नहीं, महाराणा प्रताप महान ही पढ़ाया जाएगा।

निगम उपमहापौर सुनीता व्यास, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, शहर जिला मंत्री राकेश मिश्रा, पार्षद गिरीराज महावर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल टटवाडिय़ा, उपाध्यक्ष मुकेश राजावत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography