Important Posts

Advertisement

विश्वविद्यालयय की स्कीम वेबसाइट पर अपलोड

भरतपुर | महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्याल ने परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा 10 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम यद्यपि पिछले सप्ताह जारी कर दिया गया था, किंतु बीच की तारीखों में बीएसटीसी की परीक्षा के कारण आंशिक संशोधन किया गया।
परीक्षा का फाइनल कार्यक्रम सोमवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.brijuniversity.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। स्नातक परीक्षाओं के लिए भरतपुर धौलपुर जिले में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो परियों में होंगी। परीक्षा में 47 हजार 929 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography