Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की समस्याओं का सात दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया

पंचायत समिति सभागार में बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्टीय) के तहसील अध्यक्ष देवराजसिंह राजावत के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों ने वार्ता की और ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष देवराजसिंह ने बताया कि कुक कम हेल्पर का बकाया मानदेय देने , 2012-15 में नियुक्त शिक्षकों का स्थाईकरण करने, सर्विस बुक में पीएल इन्द्राज अपडेट करने, एरियर बोनस, वेतन समय पर जमा करवाने सहित अनेक समस्याओं को लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी लल्लूराम मीणा से चर्चा की गई। जिस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने उक्त समस्याओं का 7 दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में उपशाखा मंत्री शिवराज चौहान, बद्रीलाल बैरवा, कैलाशनारायण बैरवा, संजय पारासर, शिक्षक नेता रामकिशन गुर्जर, प्रेमप्रकाश शर्मा, सुवालाल मीणा, केदार शर्मा, हंंसराज गुर्जर, सत्यनारायण वर्मा, कल्पना सांख्यधर, शिवराज मीणा ,सुरज्ञान गुर्जर, चन्द्रकान्ता वर्मा, बनवारीलाल यादव, रूपनारायण गुर्जर, एवं मोहनलाल गुर्जर सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

दसलाख से निर्मित छात्राओं के कॉमन रूम का उदघाटन किया

मालपुरा|राजकीयमहाविद्यालय विकास कोष योजना के अंतर्गत दस लाख से ज्यादा राशि खर्च निर्मित कराया गया कॉमन रूम का बुधवार को विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। प्राचार्य सहित कई जनप्रतिनििध स्टाफ कर्मी उपस्थित थे प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में कॉमन रूम के अभाव के कारण यहां अध्यन करने वाली छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड रहा था। महाविद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप आधुिनक सुविधायुक्त इस विशाल भवन का निर्माण कराया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography