Important Posts

Advertisement

राजस्थान में अब भरे जाएंगे स्टेनो के 887 पद, कनिष्ठ लिपिक की 16 हजार से ज्यादा वैकेंसी हैं रिक्त

जयपुर. राजस्थान में खाली लिपिक (स्टेनो) के 887 पद जल्द भरे जाएंगे। इसके लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड प्रक्रिया शुरू कर रहा है।




संवाददाता के अनुसार, सरकार की ओर से हाल ही विधानसभा में बताया गया कि इन पदों को भरने के लिए बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी जा रही है। विधायक हीरालाल रैगर के प्रश्न पर कार्मिक विभाग की ओर से जवाब दिया गया कि 2011 के बाद स्टेनो के पदों के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है। 887 पदों में से 87 सचिवालय के हैं।



कनिष्ठ लिपिक के 16 हजार से अधिक पद खाली
सरकार की ओर से यह भी जानकारी दी है कि प्रदेश में कनिष्ठ लिपिक के भी 16 हजार से अधिक  पद खाली हैं। इनमें से 195 पदों के लिए जुलाई 2014 में आरपीएससी को व 329 पदों के लिए जुलाई 2016 में अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी जा चुकी है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography