Important Posts

Advertisement

प्रशिक्षण के लिए नहीं आने वाले शिक्षकों का 6 दिन का वेतन कटेगा

एजुकेशन रिपोर्टर. जयपुर | गर्मियोंमें होने वाले विभिन्न विषयों के प्रशिक्षण के लिए इन दिनों शिक्षा विभाग की ओर से मास्टर ट्रेनर (एमटी) तैयार करने का काम चल रहा है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए जिलों में 24 से 29 अप्रैल तक एमटी शिक्षक प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए हैं।
इन शिविरों में एमटी के लिए चयनित आधे शिक्षक भी प्रशिक्षण के लिए नहीं पहुंच पा रहे। इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति को देखते हुए परिषद के आयुक्त जोगाराम ने नहीं आने पर शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर शिविर अवधि का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं। प्रकरण का निस्तारण होने तक शिक्षक की आगामी वेतन वृद्धि रोकने को भी कहा गया है। उधर, शिक्षकों ने वेतन काटने के आदेश का विरोध शुरू कर दिया है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा का कहना है कि विभाग का यह आदेश गलत है। वेतन काटने का आदेश तुरंत वापस लेना चाहिए। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography