Important Posts

Advertisement

गिरोह को 5 लाख रु. देकर वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर रहे थे, दो अभ्यर्थी गिरफ्तार

पड़ताल में सामने आया कि आरोपी गोरखाराम हनुमान ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए जालौर के कुछ लोगों से संपर्क किया था, जो आरपीएससी की परीक्षाओं में नकल करवाते हैं। इसके लिए गिरोह के साथियों ने नकल करवाने के लिए दोनों को पहनने के लिए एक-एक बनियान दिया था।
जिसमें बिल्कुल पतला तार लगा हुआ था और गले तक उसकी सिलाई हो रखी थी। इसके अलावा कान में लगाने के लिए माइक्रो ब्लूटूथ दिया था। गिरोह ने दोनों से दस लाख रुपए में नकल करवाने का सौदा तय किया था। दोनों ने गिरोह के सदस्यों को नकल करवाने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए दिए थे और बाकी की रकम परीक्षा के बाद देनी थी।

जयपुर | आरपीएससीद्वारा बुधवार को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह को पांच लाख रुपए देकर ब्लूटूथ से नकल कर रहे दो अभ्यार्थियों को करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना करणी पैलेस करणी कॉलेज की है। आरोपी गोरखाराम ढाका हनुमान चौधरी बाड़मेर के रहने वाले हैं। आरोपियों से पुलिस ने माइक्रो ब्लूटूथ, वायर दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इन्होंने अंडरवियर में मोबाइल छुपा रखा था और वायर शर्ट के नीचे बनियान में से गले पर सिलाई करके ब्लूटूथ से कनेक्ट कर रखा था। शेष| पेज 6



पुलिसअब उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जो दोनों को परीक्षा सेंटर के बाहर से नकल करा रहे थे। नकल कराने वाले जालौर के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गिरोह से कई छात्र संपर्क में हैं, जिन्होंने परीक्षा में हिस्सा लिया है। इस संबंध में केन्द्राधीक्षक सीमा पाठक पर्यवेक्षक मोहन चौधरी ने आरोपियों के खिलाफ करणी विहार थाने में रिपोर्ट दी है।

डीसीपी अशोक गुप्ता ने बताया कि करणी पैलेस स्थित करणी कॉलेज में बुधवार 11 बजे के करीब वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा चल रही थी। इस दौरान परीक्षा सेंटर पर एक कमरे में किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल बजने की भनक लगी तो विजिलेंस टीम ने अभ्यर्थियों की तलाशी ली। विजिलेंस टीम को परीक्षा देने आए बाड़मेर निवासी गोरखाराम हनुमान चौधरी की भूमिका संदिग्ध लगी तो दोनों को अलग कमरे में ले जाया गया और उनकी तलाशी ली। दोनों ने कान में माइक्रो ब्लूटूथ लगा रखा था और एक तार शर्ट के नीचे से बनियान में हाेकर अंडरवियर में जा रहा था। परीक्षा केन्द्र के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी महावीर मीणा मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आए। पूछताछ में आरोपियों ने जालौर के कुछ युवकों द्वारा ब्लूटूथ के जरिये नकल करवाने की बात कबूली है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography