Important Posts

Advertisement

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा में बदलाव, जीके का पेपर 26 अप्रैल व एक मई को

सीकर.आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड माध्यमिक परीक्षा 2016 के परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है। अनिवार्य पेपर(जीके) निर्धारित 26 अप्रैल और 1 मई को ही होंगे, लेकिन वैकल्पिक विषयों के पेपर अब जून में होंगे वह भी ऑनलाइन।

शिक्षकों के 6468 पदों के लिए 26 अप्रैल से परीक्षा का आयोजन किया जाना है। पिछले दिनाें ही आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2016 का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया था। आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार के अनुसार 26 अप्रैल और 1 मई को अनिवार्य पेपर हैं। ये दोनों पेपर लिखित परीक्षा के रूप में आयोग आयोजित करेगा।

एलडीसी 2013: 2529 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी :आरपीएससी ने एलडीसी-2013 की द्वितीय फेज के परिणाम के बाद बुधवार को 2529 अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची जारी कर दी है। आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों से 21 अप्रैल तक विस्तृत आवेदन पत्र मांगे गए हैं। आयोग द्वारा वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के रोल नंबर, आरक्षित सूची में योग्यता क्रमांक और कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं। क्लर्क ग्रेड-द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा-2013 की द्वितीय फेज का परीक्षा परिणाम (मेरिट सूची) 31 मार्च 2017 को घोषित किया गया था। संबंधित सेवा नियमों के अनुसार इस परीक्षा के अंतर्गत 2529 अभ्यर्थियों के नाम आरक्षित सूची में अस्थाई रूप से रखे गए हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography