Important Posts

Advertisement

2015 में नियुक्त शिक्षकों ने की स्थाईकरण की मांग

परतापुर| 2015 में नियुक्त शिक्षकों ने की स्थाईकरण की मांग को लेकर रविवार को शिक्षक संघ सियाराम के प्रांतीय अध्यक्ष प्राशि ललित आर पाटीदार से मिले। साथ ही स्थाईकरण, वेतन नियमित देने की समस्या से भी अवगत कराया।
इस पर पाटीदार ने बताया कि बीकानेर निदेशक से चर्चा कर स्थाईकरण सहित दूसरी समस्याअों का जल्द समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता लोकेश पटेल, जितेन्द्र, योगेश, ध्रुवशंकर, नितेश, जिग्रेश, यतीन, दिलीप, अंकित, अजयपाल, साजिद, कार्तिक, अशोक, करण सहित शिक्षक उपस्थित थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography