Important Posts

Advertisement

14 दिन बाद भी प्रारंभिक शिक्षा के आठ हजार शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

उदयपुरजिले के प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत आठ हजार शिक्षकों को मार्च माह का वेतन अप्रैल माह आधा बीत जाने के बाद भी बजट के अभाव में नहीं मिल पाया है।

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान और जिलाध्यक्ष नवीन व्यास ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नारायण लाल प्रजापत से मिलकर मार्च माह का वेतन जल्दी दिलवाने की मांग की। चौहान ने बताया कि विभाग एक तरफ शिक्षकों को वेतन बजट समय पर जारी नहीं कर रहा है जबकि 15 मई से 6 दिवसीय पांच चरणों मे 1.5 लाख शिक्षकों का भीषण गर्मी मे आवासीय प्रशिक्षण में करोड़ों रुपए खर्च करने की तैयारी कर रहा है। वहीं पूर्व में आवासीय प्रशिक्षणों मे जम कर भ्रष्टाचार हुआ था। साथ ही आवासीय प्रशिक्षणों से कोई फायदा नहीं होने और संघ के विरोध के बाद गैर आवासीय किया गया था। चौहान ने इस बार भी इसे गैर-आवासीय करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर शिक्षकों के प्रशिक्षणों के बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography