Important Posts

Advertisement

12वीं की छात्रा की जबरन शादी पर शिक्षक पिता आमादा, नीट की परीक्षा भी नहीं देने दे रहे

बांसवाड़ा| कुशलगढ़क्षेत्र की 12वीं कक्षा में परीक्षा दे चुकी नाबालिग छात्रा अभी पढ़ना चाहती है, लेकिन शिक्षक पिता मप्र के पेटलावद में रिश्ता तय कर चुके हैं और शादी को आमादा है।
छात्रा 7 मई को नीट की परीक्षा देना चाह रही है, लेकिन पिता परीक्षा से जुड़े दस्तावेज नहीं दे रहे और कहते हैं कि जब तक हमारी मर्जी से विवाह नहीं करेगी, तब तक दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे। परीक्षा की तिथि से पहले ही वह निर्णय ले, अन्यथा सभी दस्तावेज जला दिए जाएंगे।

भास्कर से बातचीत में छात्रा ने बताया कि बिना प्रवेश-पत्र के वह परीक्षा नहीं दे पाएगी। आवेदन क्रमांक और उसकी कॉपी घर पर पड़ी हुई। वह सहेली के घर गई है। बिना आवेदन क्रमांक के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाएगा। ऐसे में उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह उसके दस्तावेज पिता से दिलवाएं, ताकि वह नीट की परीक्षा दे सके। छात्रा को यह भी नहीं पता है कि उसका परीक्षा केंद्र उदयपुर में कहां पर है।

बच्चीके भविष्य के साथ खिलवाड़ गलत : पूर्वडीईओ पुष्पेंद्र पंड्या ने बताया कि यह एक तरह से शिक्षक पिता बच्ची के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। शिक्षक पिता को चाहिए कि बेटी के दस्तावेज दे ताकि वह आसानी से नीट की परीक्षा दे पाए। रही बात कानून की तो अभी उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं हुई है, एेसे में विवाह नहीं हो सकता है और इसके बाद वह बेटी का अधिकार है। वह अपनी समझ से जीवन साथी का चयन कर सकती है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography