Important Posts

Advertisement

बोर्ड के संदिग्ध परीक्षार्थी की जांच के लिए स्कूल का रिकाॅर्ड जब्त किया

चित्तौड़गढ़ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में संदिग्ध परीक्षार्थी के मामले में जांच के लिए विभाग का जिलास्तरीय दल शनिवार को निकुंभ पहुंचा। टीम ने संबंधित निजी स्कूल से कुछ रिकाॅर्ड जब्त किया।
डीईओ द्वारा गठित दो सदस्यीय दल ने राउमावि निकुंभ के केंद्राधीक्षक, वीक्षकों तथा संदिग्ध परीक्षार्थी हार्दिक जैन के बयान लिए। इसके बाद कस्बे के दल गीता ज्ञान विहार उमावि में पहुंचा। छात्र से जुडे़ दस्तावेजों की जांच शुरू करते हुए कुछ रिकार्ड जब्त किया। डीईओ राधेश्याम शर्मा ने भी केंद्र का अवलोकन कर मामले की जानकारी ली। डीईओ ने गीता ज्ञान विहार उमावि में भी जाकर वहां के शिक्षकों से छात्र के बारे में चर्चा की। शर्मा ने बताया कि अभी जांच शुरू हुई है। जांच दल पूरी सत्यता जानने के लिए केंद्रीय स्कूल नीमच भी जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। पुलिस भी इस मामले की जांच में लगी हुई है।
इस बीच संबंधित प्राइवेट स्कूल संचालक विनोद कुमावत भी अब यह कहने लगे कि यदि विभागीय जांच में इस छात्र का एनरोलमेंट एमपी में पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे। उल्लेखनीय है कि इस छात्र के महज रिकार्ड में अपनी उम्र कम कराने के खातिर इस साल 10 वीं बोर्ड परीक्षा देने का संदेह उभरा है। जबकि वो इससे पहले केंद्रीय विद्यालय नीमच से दसवीं 12 वीं की परीक्षा दे चुका है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography